बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के मानपुर चौराहे पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आंवला-अलीगंज मार्ग पर एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि चालक समेत मौके पर मौजूद लोग एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चौराहे पर पहुंचते ही नियंत्रण खो बैठा, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर हट गए। इसी दौरान ट्रैक्टर पुलिया से टकराया, जिससे जोरदार झटका लगने पर चालक ट्रैक्टर से अलग जा गिरा।
सौभाग्य से उस समय चौराहे पर कोई बड़ा वाहन या पैदल यात्री सीधे ट्रैक्टर की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक्टर के खाई में गिरते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
बाद में अन्य ट्रैक्टरों की मदद से खाई में गिरे ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और उसका चालक मानपुर गांव के निवासी हैं। हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।




