जेपीवाई कंपनी के सुपरवाइजर की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

SHARE:

अवधेश कुमार

बरेली। बीसलपुर रोड पर गुरुवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में जेपीवाई कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं और दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

मृतक की पहचान गौरव यादव (41) पुत्र श्री तेजपाल सिंह यादव के रूप में हुई है। वह रोज की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम करीब 7:30 बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बीसलपुर रोड स्थित सरदार पटेल गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार के चलते हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौरव यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे 16 वर्षीय बेटे और 10 वर्षीय बेटी को छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरव यादव बेहद मिलनसार, जिम्मेदार और मेहनती व्यक्ति थे, जो अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!