बरेली ।थाना बारादरी क्षेत्र में सलाम न करने की बात को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नाजायज चाकू भी बरामद किया है।
घटना 15 जनवरी 2026 की है। बताया गया कि सलाम न करने से नाराज़ होकर बसपा नेता तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले गाली-गलौज की और फिर युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने मुख्य आरोपी आफताब को चाकू सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने इस मामले में दो अन्य सहयोगी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें थाने से जमानत दे दी गई, जबकि मुख्य आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आरोपी के पिता तौफीक प्रधान को भी बारादरी पुलिस ने अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।



