हिस्ट्रीशीटर समेत दो चरस तस्कर गिरफ्तार, 774 ग्राम चरस व सोनेट कार बरामद

SHARE:

भोजीपुरा। थाना भोजीपुरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम बिलवा पुल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 774 ग्राम चरस, एक सोनेट कार, दो मोबाइल फोन और 9,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार, वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बिलवा पुल के नीचे दो व्यक्ति चरस के साथ खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी राजकुमार उर्फ राजू के पास से 654 ग्राम चरस, एक मोबाइल फोन और 5,000 रुपये नकद बरामद हुए। वहीं दूसरे आरोपी भरतवीर के कब्जे से 120 ग्राम चरस, एक मोबाइल फोन और 4,500 रुपये नकद मिले। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक सोनेट कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ राजू गुलशन नगर, आर्य अस्पताल के पास, थाना नवाबगंज का निवासी है और वह थाना नवाबगंज का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी भरतवीर ग्राम ईंध जागीर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली का रहने वाला है, जिसके खिलाफ भी पूर्व में एक मामला दर्ज है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से चरस तस्करी के धंधे में लिप्त थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक संदेश सिंह यादव, मनोज कुमार तथा सिपाही रिंकू भाटी, नितिन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!