बरेली। वरिष्ठ अधिवक्ता बंटी राणा (एडवोकेट) के आकस्मिक निधन से अधिवक्ता समाज में गहरा शोक व्याप्त है। उनके असमय निधन ने पूरे अधिवक्ता परिवार को स्तब्ध कर दिया है। सरल स्वभाव, सहयोगी भावना और हंसमुख व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले बंटी राणा सभी के प्रिय थे।
इस दुखद अवसर पर बरेली बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष एवं आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बंटी राणा केवल एक कुशल अधिवक्ता ही नहीं, बल्कि अधिवक्ता समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत और सच्चे साथी थे। उनका जाना अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए मनोज कुमार हरित ने अपना चुनाव प्रचार तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्णय लिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
बंटी राणा की स्मृति में आयोजित शोक सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ताओं ने कहा कि उनका विनम्र व्यवहार, सेवाभावी सोच और मिलनसार व्यक्तित्व हमेशा स्मरणीय रहेगा।
शोक सभा में श्यामा नंदन सिंह गंगवार, जानकी बाबू, अंजुम अली, आकाश, शमा परवीन, देशप्रेमी, ज़ाहिद अली खां, शहनवाज आलम, फैजान अली, संजीव सक्सेना, राजीव सक्सेना, शीलम कन्नौजिया, शिवम पाठक, शिवम तोमर, जूही जायसवाल, बी. के. कोचर, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, इस्लाम अंसारी, मृत्युंजय सिंह, दीपक सिंह, स्नेहा कुमारी, अमित सिंह, शहनाज अख्तर, माधुरी कश्यप, आदर्श कुमार गुप्ता सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।




