शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में घने कोहरे ने एक होनहार छात्र की जिंदगी छीन ली। परीक्षा देकर घर लौट रहे बीएससी एग्रीकल्चर के दो छात्रों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भीषण सड़क हादसा थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में देसी ढाबा के पास हुआ। मृतक छात्र की पहचान कुलदीप पुत्र सुरेश के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्र रामनिवास बताया जा रहा है। दोनों छात्र थाना तिलहर क्षेत्र के गांव हिस्समहा के निवासी थे।
परिजनों के अनुसार, कुलदीप और रामनिवास बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र थे और बुधवार सुबह हरदोई जिले के शाहाबाद तहसील स्थित अगमपुर विद्यालय में परीक्षा देने गए थे।
परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।




