बरेली की पॉश कॉलोनी में ‘बंटी–बबली’ का कारनामा उजागर, जनरल स्टोर से पति-पत्नी करते थे चोरी

SHARE:

बरेली। बारादरी क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जनरल स्टोर से सामान और कैश चोरी करने वाले पति-पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुकानदार के मुताबिक यह दंपति पिछले एक साल से उसकी दुकान पर आते थे और जरूरत का सामान खरीदने के साथ-साथ चोरी भी कर ले जाते थे।

दुकानदार ने बताया कि एक वर्ष में उसके स्टोर से कई बार माल और कैश गायब होता रहा, लेकिन किसी पर शक नहीं था। धीरे-धीरे जब नुकसान बढ़ा तो उसने दुकान में कैमरा लगवाया। कैमरा लगने के कुछ ही दिनों बाद सच सामने आ गया—दंपति बड़ी सफाई से काउंटर से कैश उठाते और सामान बैग में छिपाकर निकल जाते थे।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पति-पत्नी पूरी योजना के साथ दुकान में प्रवेश करते हैं। पत्नी दुकानदार को बातचीत में उलझाए रखती है, जबकि पति काउंटर के पीछे से कैश और सामान पार कर जाता है। दुकानदार का कहना है कि दंपति लंबे समय से उसे लगातार आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे।

घटना सामने आने के बाद स्थानीय व्यापारी में भी रोष है। वहीं पीड़ित दुकानदार ने बारादरी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!