बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील मीरगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने बिना सूचना अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराज़गी जताते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारियों का व्यवहार आमजन के प्रति सरल, संवेदनशील और सहयोगात्मक होना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी समस्याएं स्वयं लेकर आएं और किसी बिचौलिये पर निर्भर न रहें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, नगर विकास, चकबंदी और अन्य विभागों से कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं। ग्राम तरसा पट्टी के निवासी की सह खातेदार से विवाद संबंधी शिकायत पर खेत की पैमाइश कर हद निर्धारण हेतु संबंधित अधिकारी को धारा- 24 में वाद दर्ज करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम संजरपुर के एक शिकायतकर्ता द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को मौके पर पैमाइश कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
इसके अलावा रबी-2025 सीजन में फसलों का रकबा बढ़ाने और गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को सरसों एवं मसूर की निशुल्क मिनी किट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक साउथ अंशिका वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डूडा चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




