बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) बरेली टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदपुर तहसील
जानकारी के अनुसार, आज 6 नवंबर 2025 को थाना फरीदपुर निवासी पतरापुर क्षेत्र निवासी आदिल पुत्र समीम खां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन की दाखिल-खारिज कराने के एवज में सम्पत्ति कर निरीक्षक (पेशकार) रजत चौधरी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली मंडल की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई और आरोपी को फरीदपुर स्थित चकबंदी अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए आज दोपहर 1:15 बजे रंगे हाथ पकड़ लिया।
कार्रवाई टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में की गई। टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली, जनपद बरेली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई शासन की शून्य सहनशीलता नीति के तहत की गई है। किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Slug: bareilly-anti-corruption-team-traps-peshkar-taking-bribe-in-faridpur
Short Slug: bareilly-faridpur-peshkar-bribe-arrest
Tags: #Bareilly, #Faridpur, #AntiCorruption, #Bribery, #UPPolice, #TrapCase, #Peshkar
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए SEO मेटा डिस्क्रिप्शन और हेडलाइन भी दे दूँ?




