महा माया योजना और फर्जी पेंशन के नाम पर 1.23 करोड़ की ठगी — डीएम से शिकायत के बाद खुला मामला, चार गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में सरकारी पेंशन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो जिंदा लोगों को कागज़ों में “मृत” दिखाकर फर्जी विधवा और वृद्धावस्था पेंशन पास करवाते थे। इस गैंग ने अब तक करीब 1.23 करोड़ रुपये की सरकारी राशि हड़प ली थी।

 

bareilly-aanwala-pension-fraud-dm-complaint-1-23-crore-four-arrested

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय पत्रकार ने पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत डीएम बरेली से की। डीएम के आदेश पर जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पूरा खेल सामने आ गया।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश कुमार (बसंत विहार कॉलोनी बरेली ), शांति स्वरूप (शास्त्री गली आंवला), मुनीष (बिलौरी आंवला ) और प्रमोद (सेंधा, भमोरा) के रूप में हुई है।

जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड हरीश कुमार जनसेवा केंद्र और एसबीआई मित्र चलाता था, जहां से पूरे फर्जी दस्तावेजों का खेल होता था। अन्य तीन आरोपी गांव–गांव जाकर गरीब और अशिक्षित लोगों को “महा माया योजना” और “पैसा डबल स्कीम” के नाम पर झांसा देते, उनसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जरूरी कागज़ात ले लेते थे।

इसके बाद हरीश फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जीवित व्यक्ति को “मृत” दिखाता और उसके नाम पर वृद्धा या विधवा पेंशन स्वीकृत करा देता। पेंशन की रकम आने के बाद उसे गैंग के सदस्यों और उनके परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था।

पुलिस को आरोपियों के पास से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्रों की छह प्रतियां, कई आधार कार्ड और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। जांच में सामने आया कि गिरोह पिछले चार साल से सक्रिय था और अब तक 58 फर्जी लाभार्थी बनाकर करोड़ों रुपये का गबन कर चुका है।

इस खुलासे में राजेश बाबू मिश्रा, सचिन कुमार, अमरीश शर्मा, राजेश रावत और इंद्रपाल सिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने कहा कि यह मामला दिखाता है कि जालसाजी करने वाले अभी भी नई तरकीबें अपनाकर सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रशासन अब जनता को जागरूक कर ऐसे फर्जीवाड़ों को रोकने की दिशा में काम करेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!