सहेली ने दोस्तों संग खिंचवाए अश्लील फोटो, वायरल करने की धमकी से छात्रा को पड़ा पैनिक अटैक,मुकदमा दर्ज

SHARE:

भोजीपुरा।

कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा के साथ सहेली ने ऐसा विश्वासघात किया कि उसकी ज़िंदगी ही उलट गई। आरोप है कि सहेली ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा की अश्लील फोटो खिंचवा लीं, और फिर उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगी।

 

लगातार धमकियों से डरी छात्रा को पैनिक अटैक आने लगे। आखिरकार छात्रा की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद भोजीपुरा थाना पुलिस ने दो युवकों और सहेली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो लड़कियां हाईस्कूल की छात्राएं हैं और दोनों आपस में गहरी सहेलियां थीं। वे रोज़ाना एक साथ शहर में कोचिंग पढ़ने जाती थीं। इसी दौरान एक छात्रा की गलत संगत वाले युवकों से दोस्ती हो गई। आरोप है कि उसने अपनी सहेली को फुसलाकर अपने दोस्तों से उसकी आपत्तिजनक फोटो खिंचवा दीं

बाद में उन युवकों ने छात्रा को मोबाइल पर फोटो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। लगातार धमकियों और मानसिक दबाव के चलते छात्रा की हालत बिगड़ने लगी और उसे पैनिक अटैक आने लगे।

जब छात्रा की मां को पूरी घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पहले डायल 112 के माध्यम से युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने थाने में तहरीर दी।

मां की शिकायत पर पुलिस ने बरेली शहर निवासी दो युवक  और पीड़ित छात्रा की सहेली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है, और जांच पूरी होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!