महिला के साथ छिनैती की घटना को अंजाम देने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

SHARE:

बरेली।

थाना भमोरा पुलिस ने छिनैती  की घटना के संबंध में आरोपी दिनेश पुत्र झूनीलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तंज़चा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ एक जोड़ी सोने का कुंडल भी बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार, 04 अक्टूबर 2025 को थाना भमोरा पर सूचना मिली थी कि देवचरा के पास कोई अज्ञात व्यक्ति एक महिला के कान का सोने का कुंडल खींचकर भाग गया। इस मामले में थाना भमोरा पर मुकदमा 466/25 धारा 304 BNS के तहत पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने लगातार क्षेत्र में निगरानी रखकर और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की। 07/08 अक्टूबर 2025 की रात को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिनेश घटना से संबंधित है और थाना भमोरा क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तब  आरोपी ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया  जब  पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी  पुलिस की गोली से  घायल किया।

जांच में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम लहरावन थाना बहजौई जिला संभल का रहने वाला है और देवचरा में लगभग 15-20 वर्ष से रह रहा है। आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है और रोज़मर्रा की परेशानियों के कारण चोरी की योजना बनाई। उसने बताया कि 04 अक्टूबर 2025 की सुबह, वह महिला के गले से सोने का कुंडल खींच लाया।

पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी भमोरा ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!