फरीदपुर में मिट्टी ढांग गिरने से दो सगी बहनें दबीं, एक की मौत, एक गंभीर घायल

SHARE:

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सब्दलपुर गांव में बुधवार सुबह मिट्टी खोदते समय ढांग गिरने से दो सगी बहनें दब गईं। हादसे में 12 वर्षीय प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए बरेली रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सब्दलपुर निवासी महिपाल सिंह यादव की बेटियां प्रियंका और शिवानी दीपावली से पहले घर की लिपाई के लिए सुबह-सुबह तालाब किनारे मिट्टी लेने गई थीं। मिट्टी खोदते समय अचानक ढांग भरभराकर गिर गई और दोनों बहनें उसके नीचे दब गईं। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक प्रियंका की सांसें थम चुकी थीं।

घायल शिवानी को गंभीर हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बरेली रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल ऑफिसर संदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि हादसा मिट्टी खुदाई के दौरान असंतुलित ढांग गिरने से हुआ। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया और प्रियंका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!