कोतवाली पुलिस ने पथराव और फायरिंग मामले में दो और अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव, पथराव और फायरिंग की घटना में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद अब तक कुल 86 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हनीफ पुत्र मोहम्मद नबी निवासी ग्राम तिलियापुर थाना सीबीगंज (उम्र 30 वर्ष) और मोहम्मद जीशान रज़ा खाँ पुत्र हुसैन खाँ निवासी बड़ा बाग विधौलिया थाना सीबीगंज (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है।

थाना कोतवाली क्षेत्र में 26 सितंबर को खलील तिराहा, जीआईसी ऑडिटोरियम के सामने जुमे की नमाज के बाद भीड़ हिंसक हो गई थी। बताया गया कि तौकीर रजा और नदीम खाँ के आह्वान पर भीड़ इकट्ठा हुई थी। “गुस्ताखे नबी की शान में सर तन से जुदा” के नारे लगाते हुए भीड़ जब पुलिस द्वारा रोके जाने पर पहुंची, तो उसने अचानक पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इस हिंसा में क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना के संबंध में कोतवाली थाने में लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे उस दिन भीड़ में शामिल थे और पुलिस बल पर पथराव व फायरिंग की थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।इससे पहले इस मामले में 84 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दो नई गिरफ्तारियों के साथ कुल गिरफ्तारी का आंकड़ा 86 पहुंच गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!