बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बरेली पहुंच रहे हैं, लेकिन बरेली बवाल के बाद प्रशासन ने उनकी एंट्री पर सख्ती दिखा दी है। पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।
अखिलेश यादव का कार्यक्रम सीधे एयरपोर्ट से रामपुर जाने का है, लेकिन बरेली में उन्हें शहर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।प्रशासन की ओर से साफ निर्देश हैं कि अखिलेश यादव से केवल पांच नेता ही एयरपोर्ट पर मुलाकात कर सकेंगे, बाकी नेताओं को एयरपोर्ट तक जाने की अनुमति नहीं दी गई।
कई सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एयरपोर्ट के रास्ते में रोक दिया, ताकि शहर में भीड़ न जुटे और किसी तरह की स्थिति न बिगड़े।गौरतलब है कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बड़ा वबाल हुआ था, जिसमें पथराव और हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं।
इस मामले में अब तक 84 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बरेली पुलिस अब भी शहर में शांति बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट पर है।
प्रशासन को आशंका है कि अखिलेश यादव की एंट्री से माहौल फिर से गरम हो सकता है, इसलिए बरेली में उनके किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या सभा की अनुमति नहीं दी गई। अखिलेश यादव केवल बरेली एयरपोर्ट पर सीमित नेताओं से मुलाकात कर सीधे रामपुर रवाना होंगे, जहां उनका अगला कार्यक्रम तय है।
