भोजीपुरा। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक शादीशुदा महिला के लिए मुसीबत बन गई। इंस्टाग्राम पर दूसरे समुदाय के युवक से दोस्ती के बाद महिला ने पति से विवाद होने पर सोमवार शाम अपने दोनों बच्चों को छोड़ युवक के घर शरण ली। सूचना पर पति हिंदूवादी नेताओं के साथ थाने पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और युवक को थाने लाया, जहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां की दोस्ती इंस्टाग्राम पर दूसरे समुदाय के युवक राहिल से हो गई थी। दोनों के बीच लगातार बातचीत होने से पति को शक हुआ और पति-पत्नी में विवाद बढ़ता गया। सोमवार को झगड़ा होने पर महिला बच्चों को छोड़कर सीधे राहिल के घर पहुंच गई।
उधर, पति हिंदूवादी नेताओं के साथ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व युवक को थाने ले आई। थाने में महिला ने राहिल के साथ रहने की जिद की, लेकिन राहिल ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया।
बाद में पुलिस और महिला की मां के समझाने पर महिला मायके जाने को तैयार हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि युवक राहिल को शांति भंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेजा गया है। महिला को उसकी मां के साथ मायके भेज दिया गया है।




