भोजीपुरा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को कस्बे में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जयंती मनाई। कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे हनुमान मंदिर पीपलसाना चौधरी के पास से किया गया। इस दौरान घोड़ों से जुड़े तीन रथों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। एक रथ पर महर्षि वाल्मीकि के स्वरूप में एक बच्चे को विराजमान किया गया, जबकि दो अन्य रथों पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित की गई। यात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण करती हुई शाम पांच बजे वापस हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर देवीदास वाल्मीकि, राजाराम भारती, विकास वाल्मीकि, अशोक वाल्मीकि, संदीप, सुंदर लाल, छत्रपाल, मनीष, राजपाल, अरविंद, अरुण, सुनील, राजीव और फूल सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
वहीं, गांव जनक जागीर में भी वाल्मीकि जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। यहां शिव मंदिर पर प्रधान के पति सत्यप्रकाश राजपूत के संयोजन में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ कराया गया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।




