भोजीपुरा।कस्बा धौराटांडा में बिजली लाइन शिफ्टिंग के दौरान पोल से गिरकर घायल हुआ युवक उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गया। परिजनों में मातम छा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर केसौपुर निवासी 26 वर्षीय नसीब एक सप्ताह पहले कस्बा धौराटांडा में बिजली की लाइन शिफ्टिंग का कार्य करते समय पोल से नीचे गिर गया था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
बीती रात उपचार के दौरान नसीब की मौत हो गई। सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
मृतक के परिवार में पत्नी मैराज और एक छोटी बेटी है। नसीब प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
