बरेली। बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया, जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से पुलिस ने अवैध हथियार और लूट का माल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, बिथरी चैनपुर थाना पुलिस देर रात इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने कुआं डंडा नहर पटरी के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।
थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक मोड़ ली और भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में सिपाही गौतम यादव के हाथ में गोली लगी, वहीं बदमाश अफताब उर्फ सैफ अली घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश अफताब और उसके साथी देवेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा। तलाशी में पुलिस को दो तमंचे, कारतूस, लूट के दो सोने की अंगूठियां और एक बाइक बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी अफताब पर पहले भी हरिद्वार में डकैती के कई मामले दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ कर उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बिथरी चैनपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। एक अन्य तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा है।
