नेपाल से आए नेवा थापा और सहारनपुर के राशिद रहे विजेता
शीशगढ़। कस्बे में चल रहे श्रीरामलीला मेले के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आगाज जोरदार तरीके से हुआ। पहले दिन कुल चार मुकाबले हुए, जिनमें दो पहलवान विजयी रहे जबकि दो रोमांचक भिड़ंत बराबरी पर खत्म हुईं। अखाड़े में पहलवानों के दांव-पेच देखने के लिए भारी भीड़ जुटी और दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
दंगल का उद्घाटन इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र जैन ने फीता काटकर किया। आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।पहली कुश्ती झांसी के इस्पल पहलवान और नेपाल के नेवा थापा के बीच हुई, जिसमें 15 मिनट तक चले संघर्ष में नेवा थापा ने जीत दर्ज की। दूसरी भिड़ंत जालौन के रवि और जम्मू-कश्मीर के अकरम के बीच हुई, जो 12 मिनट बाद बराबरी पर खत्म हुई।
तीसरी कुश्ती झांसी के काला नाग और नेपाल के नेवा थापा के बीच हुई, यह मुकाबला भी 10 मिनट तक चला और बराबरी पर छूट गया।
चौथी और अंतिम कुश्ती मेरठ के राजू और सहारनपुर के राशिद के बीच हुई, जिसमें राशिद ने 8 मिनट में ही बाजी मार ली।विजेता पहलवानों को दंगल ठेकेदार रेहान ने इनाम देकर सम्मानित किया।
