पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा रहे मुख्य अतिथि
बरेली/आंवला। कस्बा बल्लिया में सोमवार को पारंपरिक गणेश पूजन के साथ श्रीरामलीला मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। पूर्व क्षेत्रीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने फीता काटकर मेले की शुरुआत की। गणेश पूजन पंडित हरिओम महाराज व अन्य पुजारियों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच सम्पन्न कराया।
पूजन उपरांत भगवान श्रीराम की बारात के नगर भ्रमण की तैयारियां भी प्रारंभ की गईं। मेले का उद्देश्य रामलीला मंचन और उससे जुड़े धार्मिक उत्सवों को परंपरा के साथ संजोना है।
गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
शुभारंभ अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष हरी प्रकाश शर्मा, अमित गुप्ता रिंकू, प्रदीप शर्मा, दीपक पाठक, राजीव गुप्ता राजू, अम्बर गुप्ता, दिनेश जायसवाल टिंकू, भरत लाल गुप्ता, गिरीश गुप्ता, प्रमोद पाठक, सुधीर शर्मा, अनिल गुप्ता (भट्ठा वाले), राजेश मौर्य, लाल विनीत गुप्ता, जीवू गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, अवनीश शर्मा और मनोज गुप्ता लाला जी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वेद प्रकाश यादव और आंवला संगठनात्मक जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मंच पर उपस्थित रहे।
विशेष आकर्षण
मेला समिति के अनुसार 26 सितंबर को भगवान श्रीराम की बारात का नगर भ्रमण मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें विभिन्न झांकियां सजाई जाएंगी। इसके अलावा रासलीला मंचन और दशहरा उत्सव के साथ इस बार का मेला सम्पन्न होगा।
स्थानीय लोगों में मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी लोग भव्य आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
