शीशगढ़।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने किया। थाने से शुरू होकर यह मार्च बिलासपुर बस अड्डे से होते हुए मोहल्ला गोड़ी पहुंचा, जहां लोगों की भीड़ ने पुलिस बल को देखा। इसके बाद फ्लैग मार्च नगर पंचायत कार्यालय के सामने से गुजरते हुए बरेली बस अड्डे तक पहुंचा। यहां से पुनः पुलिस बल मोहल्ला पड़ाव से होकर गुजरा और अंत में थाने पर जाकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी पूरी सजगता और अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़ते रहे। मार्च के दौरान राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को भी यह भरोसा दिलाया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अपराधियों में भय और आम नागरिकों में विश्वास कायम करना है। कस्बे में कोई भी असामाजिक तत्व सक्रिय नहीं हो पाए, इसके लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



