बरेली में पत्रकारों ने मनाया एसपी सिटी मानुष पारिक का जन्मदिन

SHARE:

बरेली। सोमवार का दिन शहर के पत्रकारों के लिए खास रहा, जब उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारिक का जन्मदिन बड़ी आत्मीयता और उत्साह के साथ मनाया। शहर में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और विनम्र स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस अधिकारी मानुष पारिक को इस मौके पर पत्रकारों ने बधाइयाँ दीं और उनके साथ यादगार पल साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह से खुशनुमा हो गया। मीडिया प्रतिनिधियों ने एसपी सिटी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। पत्रकारों ने उन्हें न केवल अधिकारी के रूप में बल्कि एक सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के तौर पर भी सराहा।

एसपी सिटी मानुष पारिक ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और प्रशासन व जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पत्रकारों के सहयोग और स्नेह को अपनी प्रेरणा बताते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी बेहतर कार्य करने का प्रयास जारी रहेगा।

इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार और युवा मीडिया कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कटा केक

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बारादरी क्षेत्र में तस्करों की गिरफ्तारी से खुलासा करने के बाद पत्रकारों के आग्रह पर केट काटा । इस दौरान सभी पत्रकारों ने इस खास मौके पर एसपी सिटी साहब के दीर्धायु की कामना की।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!