राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पाँच बजे टोल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार शिवम निवासी ग्राम धोरेरा, थाना फरीदपुर, बरेली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि वह मीरगंज में अपने रिश्तेदारों के घर से लौट रहा था।
मृतक की बाइक उसके भाई के ससुर अमर सिंह के नाम पर थी, जो दहेज में मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, भाग रहे ट्रक को टोल टैक्स पर रोककर जब्त कर लिया गया, हालांकि चालक फरार हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।




