बरेली। नैनीताल हाइवे पर श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज के सामने ढाबा चलाने वाले संचालक की मौत रहस्यमय हालात में हो गई। उनका शव शनिवार को रेलवे लाइन किनारे पानी से भरे गड्ढे में पड़ा मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर केशौंपुर निवासी 31 वर्षीय यूनिस खां शुक्रवार रात लगभग नौ बजे ढाबा से घर लौट रहे थे। इसके बाद वह अचानक लापता हो गए। परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव वालों के साथ खोज के दौरान शव रेलवे लाइन के पास गड्ढे में पड़ा मिला।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ हाइवे शिवम आशुतोष सिंह, भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी है।
