श्रद्धा और उत्साह में डूबा कस्बा, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा वातावरण

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।

कस्बे के मोहल्ला माली में गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर ओर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे गूंजते रहे।

वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधि-विधान के बीच आचार्य प्रवन पांडेय ने गणेश प्रतिमा की स्थापना कराई। इसके बाद शृंगार, भोग और आरती सम्पन्न हुई। पूजा-अर्चना में रितिक भारद्वाज, सचिन गुप्ता, हिमांशु भारद्वाज, तुषार रस्तोगी, देव सिंह, अंकेश माली, निखिल भारद्वाज, कुनाल कश्यप, तनिश गुप्ता, कुश कश्यप, शुभ भारद्वाज, यश गुप्ता, शनि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

संध्या आरती में महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर भक्ति-भाव से गणेशजी की आराधना की। आरती उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन समिति के रितिक भारद्वाज ने बताया कि यह पांच दिवसीय आयोजन रहेगा, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विशेष पूजन और आरती होगी। आगामी रविवार को रामगंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।

धार्मिक उत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में पर्व का आनंद ले सके।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!