बरेली। आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जरूरतमंद मरीजों के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।
जिला अस्पताल की टीम ने सीएचसी आंवला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल के निर्देशन में शिविर का सफल संचालन किया। इस दौरान अनुज कुमार सिंह, तनवीर सिंह, देवचंद्र, अमन सिंह, मन्नू कश्यप और भूपेश बिष्ट सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में डॉ. विनय कुमार पाल, डॉ. सलीम, फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह, किशन सिंह, छत्रपाल सिंह और मुकेश का विशेष सहयोग रहा। वहीं बरेली से पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सुरक्षित रूप से रक्तदान कराया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 80