बरेली। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज रैपिड एक्शन फोर्स की एक कम्पनी और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली का नेतृत्व उप कमांडेंट श्री सतीश सांगवान, 108 बटालियन आरएएफ के सहायक कमांडेंट श्री उदयभान, क्षेत्राधिकारी बरेली श्री आशुतोष शिवम् और क्षेत्राधिकारी बरेली श्री पंकज कुमार ने किया।
रैली चौकी चौराहा पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर सिविल लाइन पुलिस चौकी, बिहारीपुर पुलिस चौकी होते हुए थाना कोतवाली बरेली क्षेत्र तक निकाली गई। इस दौरान तिरंगे की शान में नारे गूंजे और स्थानीय नागरिक देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठे।
अभियान का उद्देश्य आम जनता में देशभक्ति की भावना जगाना और पुलिस व प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत करना रहा। रैली में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जबकि सड़कों पर तिरंगे लहराते दिखाई दिए।
