पीलाखार नदी में डूबे युवक के परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाने पहुंचे सपा नेता सुरेश गंगवार, परिजनों को मदद का दिया आश्वासन

SHARE:

मीरगंज (बरेली)। शनिवार को पीलाखार नदी में डूबे युवक दुर्गा प्रसाद कश्यप के रविवार को शव मिलने की सूचना पर समाज वादी पार्टी के 119 मीरगंज विधान सभा क्षेत्राध्यक्ष सुरेश गंगवार अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। और उन्होंने दिवंग्गत युवक के परिजनों से सिंधौली गौटिया में मुलाकात की।

 

और पुत्र की मौत पर रोते बिलखते पिता खेमकरन कश्यप उसकी मां पूनम व मृतक की पत्नी कुंती आदि परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया और सांत्वना प्रदान करते हुए हर तरह से मदद किए जाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि गांव सिंधौली गौंटिया निवासी खेमकरन कश्यप का 28 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद विगत शनिवार को पीलाखार नदी में डूब गया था। जिसका रविवार को शाम के समय घटना स्थल से तकरीबन एक किलो मीटर दूरी पर मढ़ी किनारे घाट के समीप शव पानी में उतराता हुआ मिला था।

 

इस दौरान साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं में शिवम सक्सेना, मखदूम अली अंसारी, सरदार हरभजन सिंह, अजहर अली, रिंकू प्रजापति, एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!