मथुरा।भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए मथुरा में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, नगर निगम, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों के प्रबंधक भी मौजूद रहे। यह तय किया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष 16 अगस्त को परंपरा, भक्ति और संस्कृति के संगम के रूप में मनाई जाएगी।
जन्मोत्सव के अवसर पर मथुरा में पांच प्रमुख मंचों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जबकि 20 अन्य स्थानों पर छोटे मंचों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर के विभिन्न हिस्सों में 238 कलाकारों द्वारा स्ट्रीट परफॉर्मेंस दी जाएंगी। विश्राम घाट पर 5100 दीप जलाए जाएंगे और 20 चौराहों व घाटों पर विशेष विद्युत सजावट की जाएगी। शहर के विभिन्न स्थलों पर 17 सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, सफाई, पेयजल व्यवस्था और प्रचार-प्रसार को लेकर विभागवार जिम्मेदारियां तय की गई हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी श्रद्धालु ब्रज से एक सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष चर्चा हुई, जिसमें महाकुंभ 2025 की तर्ज पर समर्पित और सुचारु इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
