भोजीपुरा (बरेली)।
घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां के एक युवक ने कुछ समय पूर्व प्रेम विवाह किया था। परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई इस शादी से नाराज परिजन युवक पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रहे थे। इस बीच दंपती को एक बेटा भी हुआ, लेकिन ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर लगातार ताने देना और प्रताड़ित करना जारी रखा।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब युवक अपनी पत्नी ,ससुर, चचिया ससुर के साथ अन्य पर हमला कर दिया। और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया।
घटना के बाद घायल दंपती ने भोजीपुरा थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
