ऑपरेशन क्लीन 3.0 के तहत मीरगंज में नष्ट की गई 3971 लीटर अवैध शराब, 290 मुकदमों से जुड़ा माल किया गया विनष्ट

SHARE:

ओमकार गंगवार, संवाददाता
मीरगंज (बरेली)।

बरेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन 3.0 अभियान के तहत मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेशानुसार 290 मुकदमों से संबंधित अवैध शराब को गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा कर नष्ट किया गया।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंशिका वर्मा के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ। वर्ष 2014 से 2023 तक दर्ज आबकारी अधिनियम के 290 मामलों से जुड़ी शराब को नष्ट करने के लिए न्यायालय जे.एस. प्रथम द्वारा 21 जुलाई को आदेश जारी किया गया था।

एसडीएम मीरगंज द्वारा गठित विशेष टीम के निर्देशन में थाना परिसर में यह कार्रवाई की गई। सीओ मीरगंज, आबकारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह की मौजूदगी में 3971 लीटर अवैध कच्ची शराब, 37 पब्बे देशी शराब, 60 बोतलें हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब, 48 क्वार्टर मैक डबल नंबर 01, 27 पाउच 8 पीएम और 140 बीयर कैन को नष्ट किया गया।

थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि सीओ, आबकारी निरीक्षक और एसडीएम टीम के निर्देशन में सभी शराब को एक ही स्थान पर गड्ढा खोदकर न्यायालय के आदेशानुसार विधिवत रूप से विनष्ट किया गया।

यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नशा तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस प्रशासन का यह अभियान समाज को नशे के जाल से मुक्त कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!