मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हुनर के बिखेरे जलवे, कशिश ने हांसिल किया पहला स्थान

SHARE:

मीरगंज (बरेली)। बरेली जनपद के कस्बा मीरगंज में संचालित राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में तीज महोत्सव के उपलक्ष्य मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज मे अध्यनरत तमाम छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कला कृतियां को प्रदर्शित करते हुए अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया।

 

प्रतियोगता में शामिल कक्षा नौ की छात्रा कशिश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः कक्षा बारह की नाजिया एवम कक्षा दस की इफरा को हासिल हुआ।प्रतियोगता की निर्णायक भूमिका डॉक्टर स्नेह कुमार कुशवाहा और मनोज वर्मा ने निष्पक्षता के तहत कुशल पूर्वक निभाई।इसके इलावा मेहंदी प्रतियोगिता मे सम्मलित हुई सात छात्राओं को उनके कुशल प्रदर्शन के लिए भी सराहा गया।

बता दे राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज मे पूर्व वर्षो की भांति तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया और अपने हाथो और महिला शिक्षिकाओं की कलाईयों पर मनमोहक डिजाइन की कला कृतियां बनाकर अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया।यह प्रतियोगता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के दिशा निर्देशन मे संपन्न हुई।इस दौरान कॉलेज की समस्त महिला शिक्षिका पूरे सहयोग के साथ जुटी रही और सभी ने अपने अपने हाथो पर मेहंदी लगवाकर छात्राओं को शुभ आशीर्वाद दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!