खेल की दुनिया में कुछ लम्हें सिर्फ मैदान पर नहीं, दिलों में भी रच बस जाते हैं। 23 वर्ष पहले की ऐतिहासिक जीत की यादें बरेली में ताजा हुईं। वर्ष 2002 में हुए अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के उस स्वर्णिम पल को अब भी उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी और खिलाड़ी नहीं भूल पाए हैं।
वर्ष 2002 में बरेली के नकटिया मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट में बनारस ज़ोन पुलिस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। उस टीम का नेतृत्व तत्कालीन एएसपी बनारस रमित शर्मा ने किया था। रमित शर्मा वर्तमान में एडीजी जोन बरेली हैं। उसी टीम में भारत के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और गोलकीपर मनोज जग्गी थे। इनकी कुशलता ने बरेली के मैदान में विरोधी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
एडीजी रमित शर्मा 23 साल बाद शुक्रवार को बरेली में आयोजित 73वीं यूपी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि बनकर मैदान पर पहुंचे। खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलते देख उनकी आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उत्तर प्रदेश पुलिस फुटबॉल टीम के पूर्व कोच और वर्तमान में यूपी फुटबॉल के ब्रांड एंबेसडर मनोज जग्गी ने भी मंच से अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खेल को सिर्फ करियर नहीं, इबादत समझिए। मैदान पर ईमानदारी से खेलो, जीत खुद आपके पीछे दौड़ेगी।
बरेली में फिर लौटे फुटबाल के स्वर्णिम दिन
पुलिस लाइन में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन एसएसपी अनुराग आर्य ने कराया। बेहतर प्रबंधन और खिलाड़ी टीमों की मेजबानी बरेली पुलिस ने शानदार ढंग से की। एडीजी ने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि मैदान में गूंजती सीटी, दौड़ते खिलाड़ी और झूमती भीड़ ने साबित कर दिया कि खेल का जुनून उम्र या पद नहीं देखता बस समर्पण देखता है। खेल भावना की यही परंपरा आगे भी जारी रहे, यही उम्मीद कि बरेली का मैदान आज फिर तैयार है, अपना स्वर्णिम इतिहास दोहराने के लिए और नई कहानियां लिखने के लिए …।
महिलाओं में बरेली और पुरुषों में गोरखपुर चैंपियन
73वीं यूपी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच गोरखपुर जोन व प्रयागराज जोन के मध्य खेला गया। इसमें गोरखपुर जोन 03-02 से विजयी रहा। वहीं, पुरुष वर्ग में द्वितीय सेमीफाइनल मैच लखनऊ जोन व मेरठ जोन के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ जोन 03-02 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को मेरठ जोन व गोरखपुर जोन के मध्य खेला गया। इसमें गोरखपुर जोन ने मेरठ जोन को 01-00 से हराकर विजय प्राप्त की।
महिला वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच गोरखपुर जोन व आगरा जोन के मध्य खेला गया। इसमें गोरखपुर जोन 02-01 से विजयी रहा। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में द्वितीय सेमीफाइनल मैच बरेली जोन व प्रयागराज जोन के मध्य खेला गया, जिसमें बरेली जोन 02-00 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 23 जुलाई को बरेली जोन और गोरखपुर जोन के मध्य खेला गया, जिसमें बरेली जोन ने गोरखपुर जोन को 03-01 से हराकर विजय हासिल की।
