नाथनगरी में निकली भव्य महाकाल पालकी यात्रा, श्रद्धा और भक्ति में डूबा शहर

SHARE:

प्रदीप कुमार सक्सेना

बरेली।नाथनगरी बरेली में श्रद्धा और भक्ति से सराबोर वातावरण के बीच बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से बाबा महाकाल पालकी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में निकली इस यात्रा में बाबा महाकाल अपने नंदी स्वरूप में चाँदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। यात्रा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी और हर गली, हर चौराहे पर भक्ति का माहौल दिखाई दिया।

यात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन-अर्चन से हुई। पं. भगवती नंदन शास्त्री ने विधिवत पूजा कर बाबा महाकाल और माता श्रृंगार गौरी का अभिषेक किया। इसके बाद नंदी बने भक्तों को जनेऊ, भस्म, चंदन और रुद्राक्ष धारण कराए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजवासी लाल अग्रवाल और महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बाबा की आरती उतारकर यात्रा का शुभारंभ किया।

यह पालकी यात्रा साहू गोपीनाथ, शिवाजी मार्ग, बॉंस मंडी, सिकलापुर, रोडवेज, चौकी चौराहा, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। जगह-जगह विभिन्न समाजों—नंद, कश्यप, अग्रवाल, पंजाबी, पर्वतीय, राठौर, राजपूत, सिक्ख, क्षत्रिय, बाल्मीकि, भोजवाल, पासवान, गुप्ता, स्वर्णकार समाज—द्वारा पंडाल लगाकर पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण के साथ भव्य स्वागत किया गया।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी सहित कई गणमान्य लोगों ने आरती कर श्रद्धा निवेदित की। यात्रा में डीजे, नासिक बैंड, डमरू दल, घोष यात्रा, चंदन दल, भव्य झांकियाँ और कीर्तन मंडल प्रमुख आकर्षण रहे।

मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि श्रद्धालु छतों से पुष्पवर्षा कर बाबा का स्वागत कर रहे थे। इस भव्य आयोजन में विवेक मिश्रा, पंकज दत्त, राजकिशोर कश्यप, प्रसून सिंह, अमित भारद्वाज, नवीन अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, नितेश वर्मा समेत कई भक्तों की सक्रिय भूमिका रही।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!