तेज आवाज डीजे बजाने को लेकर कांवड़ियों मे मारपीट, एक घायल

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। हरिद्वार घाट से गंगा जल लेकर बरेली स्थित नाथ मंदिर जा रहे भरतौल गांव के कांवडियों और  फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा के कांवड़ियों मे टोल प्लाजा स्थित कांवरिया मंदिर के पास तेज आवाज मे डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गयी।

 

जिसमें एक कांवड़िए प्रकाश निवासी भिटौरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर दोनो पक्षों मे समझौता कराकर रवाना किया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर डीजे पर डांस करते हुए जा रहे थे। वही फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा के कांवड़ियों मे तेज आवाज मे डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया मारपीट व गाली गलौज हो गयी। जिसमे एक कांवड़ियां घायल हो गया।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनो जत्थो को समझा कर रवाना कर दिया। फतेहगंज पश्चिमी का जत्था भिटौरा के शिव मंदिर पर जल चढ़ाया।

 

इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों जत्थो मे हरिद्वार से आते समय कही डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गयी जो फतेहगंज पश्चिमी मे आकर मारपीट हो गयी। मारपीट मे एक कांवड़ियां के चोट लगी जिसका उपचार कराकर दोनों जत्थो को समझा कर रवाना कर दिया।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!