Live: शिवभक्ति के रंग में रंगा बरेली, सावन के दूसरे सोमवार पर नाथ मंदिरों में उमड़ी भीड़

SHARE:

भीम मनोहर | बरेली

बरेली ।  नाथ नगरी बरेली में सावन के दूसरे सोमवार को एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु गंगाजल से कांवड़ भरकर दूर-दूर से पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

https://newsvoxindia.com/government-rijiju-indicated-to-discuss-operation-sindoor-in-parliament/

 

 

अलखनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब
शहर के सबसे प्रमुख और प्राचीन मंदिर अलखनाथ में आज फिर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। मंदिर के महंत  ने बताया कि यहां हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। मंदिर में जलाभिषेक की समुचित व्यवस्था, भंडारा और विश्राम स्थल की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है।

 

http://ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा को तैयार सरकार, रीजीजू ने दिए संकेत – News Vox India https://share.google/rrD1eZYwfrKrxN5PL

 

 

धोपेश्वरनाथ मंदिर में एसएसपी व डीएम ने की पूजा
बरेली    के कैंट क्षेत्र स्थित धोपेश्वरनाथ मंदिर में रविवार रात 1:30 बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे। मंदिर के कपाट तड़के 2:30 बजे खोले गए और विधिवत पूजन-अर्चन शुरू हुआ। खास बात यह रही कि सोमवार सुबह एसएसपी अनुराग आर्य और डीएम अविनाश सिंह स्वयं धोपेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन किया और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की ।मंदिर के महंत ने  बताया कि सुबह से ही कांवड़ियों और आम श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्त भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल और गंगाजल अर्पित कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

 

अन्य प्रमुख नाथ मंदिरों में भी दिखी भक्ति की बयार
बनखंडीनाथ, त्रिवटी नाथ, तपेश्वरनाथ ,मणिनाथ और पशुपतिनाथ मंदिर में भी शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। हर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन और श्रृंगार की व्यवस्था की गई थी।

प्रशासन की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात रहे और कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई थी।

पढ़े यह खबरें

https://newsvoxindia.com/chief-minister-yogi-will-not-be-spared-in-kavad-yatra/

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!