शादी से इंकार और धमकी बनी मौत की वजह, प्रेमी की बेरुखी से आहत युवती ने खा लिया ज़हर

SHARE:

पिता ने लगाया बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

भोजीपुरा, बरेली।प्यार में धोखा, शादी से इंकार और धमकी—इन तीन शब्दों ने एक युवती की जिंदगी खत्म कर दी। भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने प्रेमी की धमकी और इनकार से आहत होकर ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। अब मृतका के पिता ने रामपुर निवासी युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बलात्कार, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।

मामला भोजीपुरा इलाके के एक गांव का है, जहां युवती का अपने रिश्तेदार युवक से प्रेम संबंध था। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब बात शादी की आई, तो युवक और उसके परिजनों ने रिश्ते से साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, 17 जुलाई की सुबह युवती ने प्रेमी से आखिरी बार फोन पर बात की। युवक ने न सिर्फ शादी से इनकार किया, बल्कि उसे धमकी दी कि वह उसकी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस धमकी से आहत होकर युवती ने उसी दिन ज़हर खा लिया, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार ने बेटी के अंतिम संस्कार के बाद अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पिता ने आरोप लगाया कि युवक ने उनकी बेटी की भावनाओं से खेला और उसे सामाजिक रूप से बदनाम करने की धमकी दी।

फिलहाल भोजीपुरा पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
परिजन का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वह न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।

 

टैग्स: #भोजीपुरा_मामला, #प्रेम_में_धोखा, #शादी_से_इंकार, #ब्लैकमेलिंग, #युवती_की_मौत, #बलात्कार_का_आरोप, #बरेली_समाचार, #पुलिस_जांच, #न्याय_की_मांग

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!