भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, बोले- आस्था पर सवाल उठाना S.P. की फितरत

SHARE:

 

अखिलेश सरकार में कांवड़ यात्रा रोकने की होती थी कोशिश: भूपेंद्र चौधरी

बरेली। एक दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास हिंदू आस्था और धार्मिक परंपराओं के प्रति नकारात्मक रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार के समय कांवड़ यात्रा को रोकने की कोशिशें की गईं। “एसपी का चरित्र हमेशा हिंदू समाज से जुड़े विषयों पर विवादित टिप्पणी करने वाला रहा है,” चौधरी ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार में हर नागरिक को अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार पर्व-त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता मिली है।

भूपेंद्र चौधरी ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का विषय है और योगी सरकार ने इसे शांतिपूर्ण व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी जोर देते हुए कहा कि अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

http://स्वर्गीय पार्षद अरेंद्र अरोड़ा ‘कुकी’ के निवास पर पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, परिजनों को दी सांत्वना – News Vox India https://share.google/oEqFrrKA7EGYblL8f

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर धार्मिक आयोजनों को विवादों में घसीटने का आरोप लगाते हुए इसे षड्यंत्र करार दिया और कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

http://बरेली में कांग्रेस संगठन की सक्रियता परखने आएंगे प्रदीप माथुर, पदाधिकारियों का होगा सत्यापन – News Vox India https://share.google/izew1vnKxLIMwr12Z

http://पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत दौरे का विरोध करेंगे : मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी – News Vox India https://share.google/yDB9Zxov4faRwIvSV

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!