बरेली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी ने संगठनात्मक सक्रियता और पदाधिकारियों की भूमिका की समीक्षा का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में कांग्रेस के जोनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सीएलपी नेता प्रदीप माथुर शनिवार को बरेली दौरे पर रहेंगे। उनके साथ प्रदेश सचिव एवं जिले के कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि इस दौरान जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कांग्रेस पदाधिकारियों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व चाहता है कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन और अधिक सक्रिय, अनुशासित और कार्यक्षम बने।
पार्टी स्तर पर हो रहा यह सत्यापन अभियान उसी दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है, जिससे संगठन को मजबूती के साथ आगामी चुनावों के लिए तैयार किया जा सके।

Author: newsvoxindia
Post Views: 134