सरेराह दंपति पर हमला, गर्भवती महिला की हालत नाजुक, आधा दर्जन नामजद पर केस दर्ज

SHARE:

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सुजातपुर में एक दंपति पर सरेराह हुए हमले से सनसनी फैल गई। दुकान से चीनी लेने जा रहे युवक पर गांव के ही दबंग महिला-पुरुषों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची गर्भवती पत्नी को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा, जिससे महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित भजनलाल पुत्र अंगनलाल के मुताबिक, घटना 14 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे की है। जब वह दुकान पर सामान लेने जा रहा था, तभी रास्ते में गांव के विहारीलाल, अभिषेक, नेमचंद, शीला देवी, कालो देवी उर्फ वीरवती, सोमा सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसे गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

शोर सुनकर बचाव में पहुंची उसकी गर्भवती पत्नी को भी नहीं बख्शा गया और उसके पेट में लात-घूंसे मारने से गंभीर चोटें आईं, जिससे रक्तस्राव शुरू हो गया। महिला के साथ अश्लील हरकतें किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।

गंभीर रूप से घायल महिला को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!