बरेली।कड़ी मेहनत और लगन का फल तब और मीठा हो जाता है जब समाज भी सराहना में साथ खड़ा हो। बरेली की होनहार छात्रा समृद्धि गंगवार को इसी सराहना का तोहफा मिला जब पार्थ गौतम फाउंडेशन ने उसकी मेहनत को सम्मानित करते हुए लैपटॉप भेंट किया।
गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज की छात्रा समृद्धि ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इस उपलब्धि के लिए फाउंडेशन के संस्थापक पार्थ गौतम ने कॉलेज पहुँचकर छात्रा को प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलजीत सिंह, शिक्षक निर्भय सिंह और फाउंडेशन से जुड़े कई समर्थक मौजूद रहे। पार्थ गौतम ने कहा, “समृद्धि जैसी प्रतिभाएं ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। इन्हें समर्थन देना समाज की साझा ज़िम्मेदारी है।”
छात्रा के परिजनों और स्कूल परिवार ने इस प्रेरक पहल के लिए फाउंडेशन का आभार जताया।
