बरेली: दुष्कर्म के आरोपी ने वायरल किए युवती के अश्लील फोटो, एफआईआर

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी (बरेली), एनवीआई रिपोर्टर

बदनाम करने की नियत से दुष्कर्म के आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इससे युवती की ससुराल में कलह शुरू हो गई। पीड़ित युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक गांव की युवती के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि मेवा पट्टी गांव निवासी रामरहीश कुछ समय पूर्व उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। उन्होंने आरोपित के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का विवाह कर दिया। मगर अब आरोपित ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया हेंडिल पर युवती के अश्लील फोटो वायरल कर दिए।

फाेटो वायरल होने की जानकारी मिलने पर युवती के ससुराल वालों ने नाराजगी जताते हुए घर में कलह शुरू कर दी।इससे परेशान होकर युवती ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। बुधवार को युवती के पिता ने फतेहगंज पूर्वी थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया युवती के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!