प्लास्टिक मुक्त मेला संपन्न कराएं अधिकारी: डीएम

SHARE:

मथुरा। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने सोमवार को  समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर समस्याओं का निराकरण करें। डीएम कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। ब्रज में आने वाले श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाए। श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, पर्यटकों तथा आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोवर्धन को निर्देश दिए कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और ब्रज को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु निरंतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त मेला संपन्न होना चाहिए। भंडारों, दुकानों आदि पर नियमित चेकिंग करें। कहीं भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मेले में मिलावटी  और दूषित पदार्थ नहीं बिकना चाहिए।

बैठक में पश्चात डीएम ने पैदल मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दानघाटी मंदिर पर भीड़ प्रबंधन को। उन्होंने ड्यूटी प्वाइंटों को चेक किया। डीएम ने दुकानदारों से वार्ता की तथा कहा कि मेला को आकर्षक एवं सुंदर बनाने हेतु अपनी अपनी दुकानों को सजाए तथा झालर लाइटें लगाए।

बैठक में सीडीओ मनीष मीना, एडीएम अमरेश कुमार,एडीएम पंकज कुमार वर्मा, एडीएम न्यायिक सुरेंद्र कुमार, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार द्विवेदी, ओ0एस0डी0 प्रसून द्विवेदी, एस0पी0 ग्रामीण सुरेश चन्द्र रावत, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता, राज कुमार भास्कर, नरेंद्र यादव, आदेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!