बरेली: चुम्मन बी इमामबाड़े में हाज़िरी के बाद कर्बला के लिए रवाना हुआ मोहर्रम का जुलूस, ताजिए व छड़ों के साथ निकला कारवां

SHARE:

 

बरेली। मोहर्रम के अवसर पर सुभाष नगर स्थित पुरवा बब्बन खाँ मोहल्ले से निकला जुलूस धार्मिक परंपराओं और अकीदत के साथ चुम्मन बी इमामबाड़े में हाज़िरी देने के बाद बाकरगंज स्थित कर्बला के लिए रवाना हुआ। जुलूस में ताजिए, छड़ और तख्त आकर्षण का केंद्र रहे।

मुतावली आसिफ खान ने बताया कि इमामबाड़े परिसर में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। लंगर में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी, साहिर खान, नसीम उल्लाह खाँ, सैफ उल्लाह खाँ, सलमा खान, फरजाना रहुफ खान सहित अनेक लोगों ने शिरकत की और हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए दुआएं कीं।

जुलूस के दौरान पूरे इलाके में गमगीन माहौल रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा। आयोजन में समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर सहयोग किया, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!