शाहजहांपुर: पुलिस की निष्क्रियता से बेखौफ चोर, दो थाना क्षेत्रों में लाखों की चोरी से दहशत में लोग

SHARE:

शाहजहांपुर। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और पुलिस की निष्क्रियता ने चोरों के हौसले बुलंद कर दिए हैं। ताजा मामला थाना सेहरामऊ दक्षिणी और थाना खुटार क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक ही रात में कुल 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, दो अन्य घरों में भी नकब लगाई गई, लेकिन चोरी की कोशिश नाकाम रही।

थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के भरगवा गांव में शनिवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। गांव निवासी पातिरात परिवार समेत कमरे के बाहर सो रहे थे, तभी चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में घुसपैठ की। चोर कमरे में रखा सारा सामान खेत में ले गए और वहां बक्सा व कपड़ों को खंगाल डाला। पातिरात की बेटी के दिल्ली से भेजे गए जेवरात भी वहीं रखे थे। पातिरात के मुताबिक, करीब 15 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। हैरानी की बात यह रही कि चोर किचन में रखा देसी घी का डिब्बा तक ले गए।

पातिरात के पड़ोसी फिरोज के घर भी चोरी हुई। वह परिवार के साथ सो रहे थे, तभी चोर उनके घर में घुस गए और करीब पांच हजार रुपये नकद व आठ लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुरा ले गए। फ्रिज से पानी की बोतल लेने उठे फिरोज ने जब कमरों का नजारा देखा तो होश उड़ गए। गांव के दो अन्य घरों में भी नकब लगाई गई, लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके।

इधर, थाना खुटार क्षेत्र के सरेली गांव में कोटेदार महेंद्र वर्मा और उनके दो भाइयों के घरों में भी चोरों ने सेंधमारी की। बताया जा रहा है कि चोर मकान की पीछे वाली दीवार से होकर छत पर पहुंचे और वहां से जीने के रास्ते तीनों भाइयों के अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए। तीनों घरों से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। हालांकि खुटार थाना प्रभारी इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच की बात कह रहे हैं।

लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग रातभर जागकर अपने घरों की रखवाली को मजबूर हैं। वहीं, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों का भरोसा भी टूटता नजर आ रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!