बरेली। भारत सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित वापसी करने वाले बरेली के नागरिकों का सियासी मंच प्रमुख वसीम मियां ने अपने समर्थकों के साथ ईरान से जियारत करके वापस लौट किला क्षेत्र लाइन पार की ग्रुप लीडर मुजीब को बुके देकर स्वागत स्वागत किया साथ अन्य तीर्थ यात्रियों का फोन और मुलाकात करके हाल जाना।
। इस दौरान ईरान से ज्यारत करके लौटे नागरिकों ने अपनी वतन वापसी के अनुभव साझा करते हुए भारत सरकार, भारतीय दूतावास और ईरानी प्रशासन का आभार प्रकट किया।ऑपरेशन सिंधु को भारत सरकार ने ईरान-इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुरू किया था, ताकि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा सके। अब तक सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी कराई जा चुकी है।
बरेली के नागरिकों ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षा व निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किए, जिनमें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण और विशेष चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था भी शामिल थी।
सियासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम मियां ने सुरक्षित वापसी पर इन नागरिकों को बधाई दी और भारत सरकार के त्वरित और समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से ईरानी दूतावास और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने निकासी प्रक्रिया में सहयोग देकर इस मिशन को सफल बनाया।
वसीम मियां ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और दोनों देशों के दूतावासों ने जिस समर्पण और तत्परता से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है। यह केवल भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता नहीं, बल्कि भारत और ईरान के बीच सहयोग की मिसाल भी है।
सियासी मंच ने बरेली के सभी नागरिकों की ओर से भारत सरकार और संबंधित अधिकारियों को एक बार फिर धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के मानवीय प्रयासों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई।सियासी मंच की टीम में सय्यद मो० अकरम, शाहिद, मोहसिन खान, मो० फरमान, शोएब रज़ा आदि मौजूद रहे।
