शाहजहांपुर। जिले के वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत अब शाहजहांपुर के अलग-अलग ब्लॉकों में निशुल्क जांच और सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
सांसद मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह शिविर 28 जून से 5 जुलाई तक जिले की विभिन्न तहसीलों और ब्लॉकों में लगाए जाएंगे। योजना के तहत एलिम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर) की ओर से प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की जांच करेगी और उन्हें आवश्यकतानुसार निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना को शाहजहांपुर में लागू कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर आग्रह किया था। मंत्री ने पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कैंप आयोजन के निर्देश दिए, जिसके बाद योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
शिविरों का ब्लॉकवार कार्यक्रम इस प्रकार है:
28 जून: पुवायां और सिंधौली
29 जून: खुटार और बंडा
30 जून: तिलहर और निगोही
1 जुलाई: कटरा और खुदागंज
2 जुलाई: जलालाबाद और अल्हागंज
3 जुलाई: कलान और मिर्जापुर
4 जुलाई: कांट, ददरौल और मदनापुर
5 जुलाई: भावलखेड़ा और नगर निगम क्षेत्र
सांसद मिथिलेश कुमार ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और केंद्र सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का निशुल्क लाभ उठाएं।




