बरेली, 16 जून। भमोरा थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव में शनिवार रात घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी कुंवरसेन उर्फ ऋषिया कुछ समय पहले पंजाब के लुधियाना में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात बिहार निवासी पुष्पा से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और फिर शादी के बाद वे दलीपुर आकर रहने लगे।
शनिवार रात कुंवरसेन शराब के नशे में घर लौटा और पुष्पा से खाना मांगा। जब पुष्पा ने शराब पीने का विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर कुंवरसेन ने चाकू, सब्जी कटर और बेल्ट से हमला कर पुष्पा की जान ले ली। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी साउथ अंशिका वर्मा और सीओ आंवला ने रात में मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी की हरकतों से उसका भाई गांव छोड़ चुका है। गांव में अवैध शराब का धंधा वर्षों से चल रहा है, जिससे कई युवा इसकी चपेट में आ चुके हैं। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
