सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

SHARE:

 

बरेली। शहर  में गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व ग्राम प्रधान की पत्नी की जान चली गई। यह हादसा थाना कैंट क्षेत्र के चनहेटी गांव निवासी नलनी श्रीवास्तव (65) के साथ उस वक्त हुआ, जब वह दवा लेकर घर लौट रही थीं।

जानकारी के मुताबिक, स्वर्गीय अनिल कुमार श्रीवास्तव की पत्नी नलनी श्रीवास्तव रात करीब 9 बजे बिहारीपुर ढाल से दवा लेकर लौट रही थीं। चौकी चौराहे पर टेम्पो से उतरने के बाद जब वह लाल फाटक की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं, उसी दौरान चौपला की ओर से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पुलिस पहुंची और नलनी श्रीवास्तव को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका नलनी श्रीवास्तव स्थानीय समाज में एक सम्मानित महिला थीं। उनके निधन से गांव और इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!